दैनिक हिंदी एवं अंग्रेजी समाचार पत्रों में प्रकाशित विवरण का संकलन (यहां क्लिक करें)
निस्ट, जोरहाट को राजभाषा कार्यान्वयन के लिए पूर्वोत्तर में प्रथम पुरस्कार
उत्तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोरहाट को पूर्वोत्तर भारत
में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों के बीच भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों
के अनुरूप राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भारत
सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग ने वर्ष 2011-12 का प्रथम पुरस्कार प्रदान
किया गया ।
उक्त
पुरस्कार भारत सरकार द्वारा 18 अप्रैल 2013 को इंडियन म्यूजियम, आशुतोष बर्थ
सेंटेनरी हॉल, कोलकाता में आयोजित पूर्व एवं पूर्वात्तर क्षेत्र राजभाषा सम्मेलन
में सचिव, भारत सरकार ने प्रदान किया । निस्ट, जोरहाट की ओर से पुरस्कार शिल्ड
श्री अजय कुमार, प्रभारी राजभाषा अनुभाग ने प्राप्त किया । साथ ही श्री कुमार को
राजभाषा अधिकारी के रूप में कार्यालय के राजभाषा कार्यान्वयन में उसके बेहतरीन
योगदान के लिए एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि भारत के सभी
केंद्र सरकार के कार्यालयों में काम-काज की भाषा अर्थात राजभाषा के रूप में
देवनागरी में हिंदी को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है, परंतु हिंदी के उपयुक्त
ज्ञान के अभाव में अंग्रेजी को सहभाषा के रूप में कामकाज के लिए जारी रखा गया है ।
राजभाषा नीति के तहद कार्यालयों में कामकाज के रूप में कार्मिकों के बीच हिंदी
ज्ञान को बढ़ाने एवं प्रयोग में उत्तरोत्तर विकास के लिए राजभाषा नियम का
प्रावधान बनाया गया है, ताकि हिंदी को पूर्ण रूप से राजभाषा के रूप में इस्तेमाल
किया जा सके । राजभाषा के इन प्रावधानों के प्रचालन के लिए सभी केंद्रीय कार्यालय
कटिबद्ध होते हैं । इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कार्यालयों को भारत
सरकार प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर पुरूस्कृत करती है ।
CSIR-NEIST JORHAT BAGS
FIRST PRIZE FOR OFFICIAL LANGUAGE HINDI
IMPLEMENTATION
CSIR-North
East Institute of Science and Technology, Jorhat has received First Prize for
implementing Official Language Hindi in office as per target . It was conferred
by Department of Official Language, Ministry of Home Affairs, Government of
India to CSIR-NEIST for the financial year 2011-12 in North Eastern Region.
Among all the Central Government offices of NE Region, CSIR-NEIST has achieved
the highest target of implementation in this field.
The
award presented in the “East and Eastern Region Rajbhasha Conference” held at Indian Museum,
Asutosh Mukherjee Birth Centenary Hall, Kolkata on 18th April
2013. On behalf of CSIR-NEIST Mr Ajay
Kumar, Incharge Rajbhasha has received the Shield by Shri Arun Kr Jain,
Secretary, Govrnment of India. An Appreciation certificate was also presented
to Mr Kumar for his immense contribution in the implementation of
Rajbhasha. Constitutionally, Hindi in
Devanagari Script is Official Language of the Union.
As per provision of Official Language Act, Govt of India, English is continued
as official language till the development of Hindi in day to day official
correspondence. Therefore, this is the duty of office to develop Hindi as
official language and implement as per target .
No comments:
Post a Comment