संस्थान में वर्ष 2012 का पहला हिंदी कार्यशाला आयोजित किया गया । कार्यशाला में बेहतर प्रशिक्षण के लिएयहां वैज्ञानिकों, तकनीकों एवं प्रशासनिक कार्मिकों के कार्य प्रकृति के अनुरूप पांच समूह बनाये गए हैं । इन समुहों को के लिए बारी बारी से अलग अलग कार्यशाला आयोजित किए जाते हैं । इस एक दिवसीय कार्यशाला का मूल विषय था "हिंदी वर्तनी तथा वाक्य रचना" । व्याख्यान के लिए जोरहाट नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सचिव श्री अजयकुमार को आमंत्रित किया गया । उन्होनें पावर प्वांट के माध्यम से हिंदी की मानक वर्तनी एवं दैनिक हिंदी व्याकरण पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उत्साह के साथ स्वीकार किया एवं व्याख्यान से ज्ञानार्जन किया । प्रस्तुति में खासकर हिंदीतर भाषी द्वारा हिंदी प्रयोग में जो कठिनाईयां आती हैं उसका सरल एवं संक्षिप्त निराकरण किया गया । हिंदी लिंग निर्णय जैसी जटिल एवं कठिन समस्या को अपने ढंग से सरल कर प्रस्तुत किया । प्रतिभागियों ने उनके व्याख्यान को सराहा । अंत में श्री गजेन ताय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
No comments:
Post a Comment