Wednesday, May 4, 2011

निस्‍ट, जोरहाट राजभाषा हिंदी कार्यान्‍वयन के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पुरूस्‍कृत



राजभाषा संस्‍थान, नई दिल्‍ली ने उत्‍तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्‍थान, जोरहाट को राजभाषा हिंदी कार्यान्‍वयन के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पुरूस्‍कृत किया है । यह पुरस्‍कार खास तौर पर संस्‍थान के त्रैमासिक हिंदी गृह पत्रिका निस्‍ट न्‍यूज के गुणवत्‍ता के लिए प्रदान किया गया है । यह पुरस्‍कार राजभाषा संस्‍थान द्वारा सोलन (हिमाचल प्रदेश) में 27-29 अप्रैल 2011 को आयोजित राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में प्रदान किया गया । पुरस्‍कार श्री अजय कुमार, प्रभारी राजभाषा अनुभाग, निस्‍ट, जोरहाट ने प्राप्‍त किया एवं संस्‍थान के राजभाषा गतिविधियों के संबंध में अपनी प्रस्‍तुती रखी । संगोष्‍ठी में संपूर्ण भारत से केंद्र सरकार के कुल पचहत्‍तर कार्यालयों ने भाग लिया ।  
   निस्‍ट, जोरहाट की ओर से सोलन (हिमाचल प्रदेश) में पुरस्‍कार ग्रहण करते श्री अजय कुमार

No comments:

Post a Comment