जोरहाट नगर के सभी केंद्रीय कार्यालयों, बैकों, उपक्रमों एवं सैन्य
(मिलिटरी/पारा मिलिटरी) कार्यालयों में राजभाषा के रूप में हिंदी के
प्रयोग/प्रचालन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन
समिति, जोरहाट की 29 वीं बैठक गुरुवार 30 अप्रैल 2015 को संपन्न हो गया । भारत सरकार, राजभाषा विभाग (कार्यान्वयन) के उप निदेशक डॉ बी के सिंह की उपस्थिती में बैठक की अघ्यक्षता भारत सरकार द्वारा नामित अध्यक्ष
डा. डी रमैया, निदेशक, निस्ट,
जोरहाट ने किया ।
पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार बैठक अपराह्न 3.00 बजे आरंभ हुआ । कार्यक्रम
का संचालन समिति के सचिव श्री अजय कुमार ने किया। नेपाल
के हृदयविदारक भूकंप त्रासदी एवं भारत में प्रभावित भूकंप से मारे गए व्यक्तियों
के आत्मा की शांति के लिए सभी उपस्थित सदस्यों ने एक मिनट का मौन श्र्द्धांजली
अर्पित किया । भारत सरकार, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय गुवाहाटी के उप निदेशक डॉ बी के सिंह को फुलाम गमोछा से
स्वागत किया गया । उपस्थित कार्यालयों के प्रधान एवं
प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया । तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष
डा. डी रमैया ने उपस्थित
कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत किया गया एवं निस्ट, जोरहाट के उत्कृष्ट वैज्ञानिक डॉ आर सी
बरुआ ने स्वागत भाषण देते हुए समिति के लक्ष्य को दोहराया । सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने कार्यालय के बाहर
लगे बोर्ड तृभाषी अर्थात सबसे ऊपर असमियाँ, फिर हिन्दी तब अंत में अँग्रेजी के क्रम में हो । असमियाँ संविधान कि आठवीं
अनुसूची कि भाषा है इसलिए असम के सभी केंद्रीय कार्यालयों बाहरी बोर्ड में पहले
असमियाँ ही होगा ।
राजभाषा हिंदी का
कार्यालयों में प्रगति पर चर्चा के दौरान सभी कार्यालयों ने अपने-अपने प्रयास, प्रोत्साहन
गतिविधियां एवं आने वाली समस्याओं को समिति के सामने रखा । समिति
ने राजभाषा विकास के लिए वर्ष 2015-16 के लिए
राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित वार्षिक कार्यक्रम कि प्रति सभी सदस्यों को
दिया ताकि तदनुरूप अपना कार्य कार्यालय में कर सकें । डॉ सिंह ने टिप्पणी करते हुए, कुछ कार्यालयों बेहतर प्रयास को सराहा एवं कुछ कार्यालयों के समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया एवं उनकी बात को सरकार तक पहुँचने का वादा किया । बैठक में जोरहाट एयरपोर्ट निदेशक
ने भाग लिया एवं अपने कार्यालय के राजभाषा गतिविधियों को प्रस्तुत किया । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय
कमान अधिकारी श्री पी के तिवारी ने अपने कार्यालय में
हिन्दी प्रयोग का विवरण दिया । निस्ट के मुख्य वैज्ञानिक डॉ
डी प्रजापति, ओएनजीसी की ओर से उप प्रबन्धक
श्रीमति गीता हिंगने, बीएसएनएल के फ्रेंचाईजी प्रबन्धक श्री रवि कपूर, दूरदर्शन प्रसारण केंद्र से श्री रिपु दमन बोरा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के
उप कमांडेंट श्री कपिल वर्मन, भारतीय सेन 41 सव एरिया से श्री प्रदीप सिंह , इंडियन बैंक मुख्य प्रबन्धक श्री विकाश मोहंती, भारतीय जीवन बीमा निगम के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री भृगु कुमार
बोरा, यूको बैंक के राजभाषा अधिकारी श्री उदीप कुमार वर्मा, वर्षा वन अनुसंधान संस्थान के वज्ञानिक डॉ विपिन प्रकाश, ऑयल इंडिया पंप स्टेशन जोरहाट के प्रभारी अभियंता श्री डी
के साइकिया, रबर बोर्ड के सह विकास अधिकारी श्री बिजय
बरठाकुर, डाक विभाग निरीक्षक श्री प्रणव बरपात्र गोहाइन, नेशनल इन्शुरेंस के सहायक प्रबन्धक श्री सुनील राजगुरु, कोर्पोरेशन बैंक के प्रबन्धक श्री धनराज चिक बराईक, आईडीबीआई बैंक के प्रबन्धक सुश्री मधुस्मिता मोहंत ने अपने कार्यालयों में राजभाषा विकास एवं गतिविधियों को समिति
के सामने प्रस्तुत किया । इसके अलावा केद्रीय मूगा एवं
एरी अनुसंधान, कर्मचारी राज्य जीवन बीमा निगम, यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी, केंद्रीय जल आयोग, बैंक ऑफ बरोदा, इंडियन ओवेरसीज बैंक, देना बैंक, आयकर आयुक्त कार्यालय, केंद्रीय विद्यालय निस्ट के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया
एवं अपने कार्यालय के हिन्दी प्रगति को प्रस्तुत किया ।
दायें से श्री अजय कुमार,सचिव नराकास, डॉ बी के सिंह, उपनिदेशक राजभाषा (कार्यान्वयन), डॉ डी रमाइया, निदेशक निस्ट एवं अध्यक्ष एवं डॉ आर सी बरुआ, उत्कृष्ट वैज्ञानिक
अपने मार्गदर्शन के दौरान उप निदेशक डॉ सिंह ने कार्यालयों से अनुरोध किया साथ ही कार्यान्वयन कार्य राजभाषा नियम के अनुरूप करें ताकि लक्ष्य पूरा किया जा सके । कार्यालयों में हिन्दी दिवस या सप्ताह के दौरान आयोजित राजभाषा हिन्दी के विकास हेतु आयोजित प्रतियोगिताओं में कर्मचारीयों को आकर्षक उपहार एवं नकद पुरस्कार देने पर बल दिया ताकि वे प्रोत्साहित हों ।
बैठक में कार्यान्वयन पर गहन चर्चा
समिति के सदस्य कार्यालयों के सहयोग से तैयार हिन्दी कि “अनुनाद” ई-पत्रिका के तृतीय अंक के प्रिंट एवं नेट वर्जन का विमोचन किया गया । पत्रिका प्रकाशन पर सदस्यों ने संतुष्टि प्रकट की । ज्ञातव्य हो कि इस पत्रिका में हिंदीतर भाषी द्वारा लिखित लेख, कविता आदि को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाता है । समिति के अध्यक्ष डा. डी रमैया ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में हिन्दी के विकास पर संतोष व्यक्त किया एवं बेहतर कार्य करने का अनुरोध किया ।
समिति के सदस्य कार्यालयों के सहयोग से तैयार हिन्दी कि “अनुनाद” ई-पत्रिका के तृतीय अंक के प्रिंट एवं नेट वर्जन का विमोचन किया गया । पत्रिका प्रकाशन पर सदस्यों ने संतुष्टि प्रकट की । ज्ञातव्य हो कि इस पत्रिका में हिंदीतर भाषी द्वारा लिखित लेख, कविता आदि को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाता है । समिति के अध्यक्ष डा. डी रमैया ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में हिन्दी के विकास पर संतोष व्यक्त किया एवं बेहतर कार्य करने का अनुरोध किया ।
“अनुनाद” पत्रिका का मुखपृष्ठ
पत्रिका का विमोचन करते कार्यालयों के प्रधान |
अंत में यूको बैंक
के राजभाषा अधिकारी श्री उदीप वर्मा ने अपने वक्तव्य के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।
No comments:
Post a Comment