दिनांक | सूचना NOTICE | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
......... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
06.11.2012 |
प्रबोध, प्रवीण एवं प्राज्ञ
नवम्बर 2012 परीक्षाओं की समय-सारणी
परीक्षा केंद्र:केंद्रीय विद्यालय, निस्ट,(आर आर एल), जोरहाटõ
ह./- सचिव, नराकास मोबाईल न.9435246229 |
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
03/05/2012 |
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोरहाट की 24 वीं बैठक दिनांक 10 मई 2012 ( वृहस्पतिवार) को अपराह्नन 3.00 बजे उत्तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोरहाट के इंजिनियरिंग ब्लॉक स्थित एम एस अयंगर सेमिनार हॉल में आयोजित होना प्रस्तावित है । जोरहाट के सभी केंद्रीय कार्यालयों को बैठ में उपस्थित होने संबंधी पत्र जारी किया जा चुका है ।
किसी प्रकार की सूचना/ जानकारी के लिए मोबाईल न.9435246229 पर संपर्क कर सकते हैं ।ह./- सचिव, नराकास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
25/11/2011 |
खेद है कि निम्नलिखित समय में परिवर्तन कर अपराह्न 3.00 बजे कर दिया गया है, असुविधा के लिए खेद है .
किसी प्रकार की सूचना/ जानकारी के लिए मोबाईल न.9435246229 पर संपर्क कर सकते हैं ।नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोरहाट की 23वीं बैठक दिनांक 7 दिसम्बर 2011 ( बुधवार) को प्रात: 11.00 बजे उत्तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोरहाट के इंजिनियरिंग ब्लॉक स्थित एम एस अयंगर सेमिनार हॉल में आयोजित होना प्रस्तावित है । जोरहाट के सभी केंद्रीय कार्यालयों को बैठक में उपस्थित होने संबंधी पत्र जारी किया जा चुका है । ह./- सचिव, नराकास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
31/05/2011 | विषय : त्रिभाषी बोर्डों, साईन बोर्डों, नाम पट्टों और दिशा संकेतकों के संबंध में भारत सरकार, राजभाषा विभाग जारी का.ज्ञा. सं 1/14013/07/2010-राभा (नीति-1) दिनांक 7/4/2011 आपके कार्यालय में अनुपालन एवं कार्रवाई हेतु नराकास जोरहाट के सभी कार्यालयों को अग्रसारित किया गया । Memorandum in English/ in Hindi | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
13/04/2011 |
मई 2011 परीक्षाओं की समय-सारणी
प्रवेश पत्र संबंधित कार्यालयों के प्रधान कोभेजा जा चुका है, परीक्षार्थी कृपया अपने कार्यालय से संपर्क करे अथवा यहां संपर्क करें ।
परीक्षा केंद्र : केंद्रीय विद्यालय,निस्ट,(आरआरएल),जोरहाटõ
सचिव, नराकास मोबाईल न.9435246229 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
21/02/2011 |
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोरहाट की 22वीं बैठक दिनांक 7 मार्च 2011 ( सोमवार) को अपराह्नन 3.00 बजे उत्तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोरहाट के इंजिनियरिंग ब्लॉक स्थित एम एस अयंगर सेमिनार हॉल में आयोजित होना प्रस्तावित है । जोरहाट के सभी केंद्रीय कार्यालयों को बैठ में उपस्थित होने संबंधी पत्र जारी किया जा चुका है ।
किसी प्रकार की सूचना/ जानकारी के लिए मोबाईल न.9435246229 पर संपर्क कर सकते हैं ।ह./- सचिव, नराकास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
07/01/2011 |
केन्द्र सरकार के मंत्रालयों/ विभागों/कार्यालयों/ स्वायत्तशासी निकायों /निगमों/ उपक्रमों/ राष्ट्रीयकृत बैकों आदि के कर्मचारियों के लिए हिंदी टंकण/शब्द संसाधन तथा
हिंदी आशुलिपि का अन्य अवधि प्रशिक्षण संबंधी पत्र सभी कार्यालयों को प्रेषण किया गया है । अनुरोध है तदनुसार कार्रवाई करें ।
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
04/01/2011 | प्रबोध, प्रवीण एवं प्राज्ञ परीक्षा, नवम्बर 2010 के परिणाम के लिए नीचे क्लिक करें :- प्रबोध, अनुक्रमांक : 20161 से 20214 - http://rajbhasha.nic.in/ne1nov10.pdf प्रवीण, अनुक्रमांक : 20425 से 20449 -http://rajbhasha.nic.in/ne2nov10.pdf प्राज्ञ, अनुक्रमांक : 20391 से 20400 - http://rajbhasha.nic.in/ne3nov10.pdf ह./- सचिव, नराकास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
08/12/2010 | भारत सरकार, हिंदी शिक्षण योजना केंद्र, निस्ट, जोरहाट में प्रबोध, प्रवीण एवं प्राज्ञ हिंदी पाठ्यक्रम में केंद्र सरकार के अधिकारियों/ कर्मचारियों के लिए नियमित/प्राईवेट तौर पर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है । नामांकन/परीक्षा फॉर्म जनवरी 2011 तक राजभाषा अनुभाग, निस्ट, जोरहाट से प्राप्त/ जमा किया जा सकता है । इस संबंध में विस्तृत सूचना पत्र द्वारा सभी सदस्य कार्यालयों को भेजा जा चुका है । अन्य जानकारी के लिए,नरकास कार्यलय में संपर्क करें । ह./- सचिव, नराकास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
09/11/2010 | हिंदी शिक्षण योजना की प्रबोध, प्रवीण एवं प्राज्ञ परीक्षा क्रमश: 14,21 एवं 28 नवम्बर 2010 को केंद्रीय विद्यालय, निस्ट, जोरहाट में हाने जा रही है । सभी कार्यालयों को प्रवेश पत्र भेज दिया गया है । किसी प्रकार की सूचना/ जानकारी के लिए मोबाईल न.9535246229 पर संपर्क कर सकते हैं । ह./- सचिव, नराकास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
......... |
Wednesday, June 2, 2010
सूचना पट्ट Notice Board
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment